शंकरडीह पंचायत में नहीं है योजनाओं पर खर्च का ब्योरा।…
खाता न बही पंचायत सचिव जो कहे सो सही
गुड्डू कुमार सिंह/आरा। तरारी प्रखण्ड अंतर्गत शंकरडीह पंचायत में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु षष्ठम वित आयोग मद से आवंटित राशि के खर्च का ब्योरा उपलब्ध नहीं है। इसका खुलासा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई सूचना के जबाब में पंचायत सचिव द्वारा उपलब्ध जानकारी से हुआ है। परखंड के कुसुम्हीं गांव निवासी विजय राय ने सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत शंकरडीह पंचायत को षष्ठम वित आयोग मद में प्राप्त राशि व खर्च का योजनावार जानकारी मांगी है जिसके जबाब में पंचायत सचिव द्वारा जो जानकारी उपलब्ध कराई गई है उसके अनुसार षष्ठम वित आयोग मद से पंचायत को वितीय वर्ष 2021-22 में 2607414 रुपये व वितीय वर्ष 2022-23 में 2592542 रूपये का आवंटन प्राप्त हुआ है लेकिन ये राशि किन विकास योजनाओं पर खर्च की गई है इसका कोई ब्योरा पंचायत में उपलब्ध नहीं है। आवंटित राशि के खर्च का ब्योरा उपलब्ध नहीं होने से राशि के गबन की आशंका जताई जा रही है ।