*बाबू कुंवर सिंह की 168वीं विजयोत्सव पर कांग्रेस प्रभारी व अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं ने की पुष्पांजलि*

ऋषिकेश पांडे/देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रिम योद्धा बाबू कुंवर सिंह का 168 वीं विजयोत्सव आज प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय, सदाकत आश्रम में मनाया गया।
बाबू कुंवर सिंह के तैल चित्र पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम सहित वरिष्ठ नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की।
पुष्पांजलि के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि वीर कुंवर सिंह 80 वर्ष की अवस्था में 23 अप्रैल, 1857 को ब्रिटिश सेना को हराकर जगदीशपुर के किले एवं आरा शहर में अपना झंडा फहराया था। अदम्य साहस और वीरता के प्रतीक बाबू कुंवर सिंह का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि वीर कुँवर सिंह अद्वितीय शौर्य एवं साहस के साथ ब्रिटिश सेना से लड़े। वे साम्प्रदायिक एकता के बड़े हिमायती थे। जहाँ उन्होंने शिव मंदिर बनाये वहीं उन्होंने अपने राज्य में मस्जिद भी बनवाये तथा पीर-फकीरों को दान भी दिये।
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि हम गौरवान्वित है कि बाबू कुंवर सिंह हमारे बिहार के सपूत थे और उन्होंने अपने साहस से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे। कृतज्ञ राष्ट्र वीर कुँवर सिंह के योगदान को स्मरण कर उनकी स्मृति को शत-शत नमन करता है। साथ ही उनके जीवन से प्रेरित होकर समाज के लिए काम करने की ताकत मिलती है।
डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह ने इस क्षेत्र में अंग्रेजों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी थी और देश के पहले स्वाधीनता संग्राम का इस इलाके में नेतृत्व किया था। बाबू कुंवर सिंह के वीरता के प्रमाण आज भी कई किवदंतियों और लोकगीतों में सुनने को हमें मिलती है।
इस अवसर पर बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, विधान परिषद में दल के नेता डा. मदन मोहन झा, नेशनल मीडिया काॅर्डिनेटर अभय दूबे, मोती लाल शर्मा, कृपानाथ पाठक, डा. समीर कुमार सिंह, प्रेमचंद्र मिश्रा, राजेश राठौड़, ब्रजेश प्रसाद मुनन, जमाल अहमद भल्लू ,अजय चौधरी, ब्रजेश पाण्डेय, सरवत जहां फातिमा, मंजीत आनन्द साहू, डॉ अजय कुमार सिंह, ज्ञान रंजन, डा. संजय यादव, सौरभ सिन्हा, शिशिर कौंडिल्य, आशुतोष शर्मा, रामायण प्रसाद यादव, मधुरेन्द्र सिंह, डा. मधुबाला ,उमेश कुमार राम, रीता सिंह, अरविन्द लाल रजक, शशि कुमार सिंह, कमलदेव नारायण शुक्ला, दुर्गा प्रसाद , शरीफ रंगरेज , बैद्यनाथ शर्मा , पंकज यादव, मनोज शर्मा, गुरूदयाल सिंह,संजीव कर्मवीर , मो. शाहनवाज, अखिलेश पासवान, ई. विश्वनाथ बैठा, शम्मी कपूर, रमाशंकर पांडेय धनंजय कुमार सिंह, सतीश कुमार चंदन, अरशद रिजवी, कामरान हुसैन,सुदय शर्मा, अर्जुन पासवान, अब्दुल सत्तार, शालीग्राम शर्मा, सविता सिंह सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहें।