देशब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रख्यात चिकित्सक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ०सी०पी०ठाकुर ने कहा देश कोरोना की दूसरी लहर से उबर रहा है, कोरोना संक्रमण के आंकडें लगातार कम हो रहें हैं। भले ही संक्रमण के मामलों में कमी आयी है लेकिन अब भी कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है। लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमों के पालन में ढिलाई कर रहे हैं। अगर इसी तरह के हालात रहे तो तीसरी लहर का खतरा और बढ़ जायेगा।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –डॉ०ठाकुर ने कहा कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लगातार खबरें आ रही है। विशेषज्ञों ने भी आगाह किया है कि कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है इसलिए इससे बचाव और कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए नियमों का पालन जरूरी है।

डॉ०ठाकुर ने कहा यह बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए कि तीसरी लहर आये या नहीं आए, हमें इसकी पूरी तैयारी रखनी चाहिए क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लापरवाही की कीमत पूरे देश ने चुकाई थी। अचानक आई दूसरी लहर ने देश को संभलने का मौका ही नहीं दिया।

डॉ०ठाकुर ने लोगों से टीका लेने, मास्क पहनने, उचित दूरी का पालन करने और भीड़ वाली जगहों से बचने की अपील किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!