किशनगंज में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 36 आवेदनों का चयन
जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

किशनगंज, 17 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत जिले में प्राप्त आवेदनों के चयन के लिए शनिवार को समाहरणालय सभागार, किशनगंज में एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी, किशनगंज ने की।
अपराह्न 5 बजे शुरू हुई इस बैठक में योजना के विभिन्न अवयवों के तहत प्राप्त कुल 39 आवेदनों में से 36 आवेदनों को सर्वसम्मति से चयनित किया गया। समिति ने पात्रता के विभिन्न मानकों के आधार पर आवेदनों की समीक्षा की और मत्स्य क्षेत्र में विकास की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, किशनगंज, जिला कृषि पदाधिकारी, मात्स्यिकी महाविद्यालय के प्राचार्य, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला पशुपालन पदाधिकारी, लघु सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला मत्स्य पदाधिकारी, वरीय वैज्ञानिक (केवीके) एवं प्रगतिशील मत्स्य पालक मौजूद थे।
अधिकारियों ने योजना की पारदर्शिता व प्रभावशीलता पर बल देते हुए कहा कि चयनित आवेदकों को शीघ्र योजना का लाभ दिलाने की दिशा में कार्यवाही की जाएगी, ताकि जिले में मत्स्य पालन को प्रोत्साहन मिल सके और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।
यह योजना केंद्र सरकार की एक प्रमुख पहल है जिसका उद्देश्य मत्स्य क्षेत्र में निवेश, उत्पादन और रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है। किशनगंज में इसके सफल क्रियान्वयन से जिले के मत्स्य पालकों को नई दिशा और सहायता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।