एसयू कॉलेज में सावन महोत्सव का हुआ आयोजन।…
सोनू कुमार/ हिलसा (नालंदा):- शनिवार को स्थानीय श्रीचंद उदासीन महाविद्यालय एसयू कॉलेज के सेमिनार हॉल में हर्षोल्लास के साथ सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्रो0 पी सी चौरसिया एवं वंदना रानी ने की। जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 गजेंद्र प्रसाद गदकर, बीडीओ अमर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद, वार्ड पार्षद विजय कुमार विजेता ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य ने कहा कि इस महोत्सव का महिलाएं और बच्चों को खासकर इंतजार रहता है। इस तरह की सांस्कृतिक आयोजन से महाविद्यालय में खुशी का माहौल विकसित होता है। साथ में हमारी पौराणिक संस्कृति का भी पुनरावलोकन करने का मौका मिलता है। महाविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ राजीव नयन सिंह ने सावन महोत्सव का बिहार की संस्कृति में महत्व पर अपना संभाषण प्रस्तुत किया। इस दौरान कॉलेज की छात्राओं ने गीत संगीत की प्रस्तुत कर सावन महोत्सव को यादगार बना दिया। वहीं छात्रों ने सावन के गीतों पर ठुमके लगाकर महोत्सव में शामिल लोगों की जमकर बाह- बाही लूटी। इस मौके पर , प्रो0 राजीव कुमार, उमेश यादव परमानंद पंडित, पूर्णेन्दु शंकर, राहुल अमृतराज, घनश्याम कुमार, लूसी कुमारी, राजमणि कुमार, विजय कुमार, मनोज कुमार,कुमारी सुनीता सिन्हा, सुभद्रा सिन्हा, मधुसूदन कुमार,जलेंद्र कुमार, गुड्डू कुमार, शैलेश कुमार, , रोनित रॉय, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।