ज्योतिष/धर्मताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़योजनाराजनीतिराज्यविचार

सरहुल पूजा हम सभी को प्रकृति से जोड़ती है – सत्यानंद भोक्ता

केवल सच – चतरा

टोंगरी पकरिया – सरहुल पूजा में शामिल हुए बतौर मुख्य अतिथि माननीय मंत्री  सत्यानन्द भोक्ता  एवं विशिष्ट अतिथि माननीय जिला परिषद् उपाध्यक्ष  बिरजू तिवारी  समस्त जिलावासियों के सुख शांति समृद्धि की किया कामना।
सरहुल पूजा हमसब को प्रकृति से जोड़ती है । बिरजू तिवारी ने कहा प्राकृति से प्रेम कराना सिखाता है हमें सरहुल पुजा।

चतरा अंतर्गत टोंगरी पकरिया में आयोजित सरहुल पूजा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए माननीय मंत्री  सत्यानंद भोक्ता  एवं विशिष्ट अतिथि उपायुक्त अब्बू इमरान , जिला परिषद् अध्यक्ष ममता कुमारी  एवं जिला परिषद् उपाध्यक्ष  बिरजू तिवारी  ने पूजा स्थल पर पूजा अर्चना कर सरहुल शोभा यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथियों के आगमन पर पूजा समिति के लोगों ने तिलक और अबीर गुलाल लगाकर, सरई फूल देकर स्वागत किया। इसके उपरांत पूजा स्थल परिसर में अतिथियों ने सखुआ पौधा का वृक्षारोपण भी किया। ततपश्चात अतिथियों समेत अन्य गणमान्यों ने नगाड़े, मांदर के थाप सरहुल उत्सव का आनंद लिया। माननीय मंत्री  भोगता ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रकृति पर्व सरहुल वसंत ऋतु में मनाए जाने वाला आदिवासी समाज का प्रमुख पर्व है। सरहुल पूजा हमसब को सीधे तौर पर प्रकृति से जोड़ती है।इस सरहुल पूजा कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी,राष्ट्रीय जनता दल जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शारदा देवी, जिला परिषद सदस्य निशा कुमारी समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button