ताजा खबर

नवादा के मैट्रिक एवम इंटर के बच्चों के लिए संदीप लक्ष्य रामबाण की तरह कर रही है काम, पिछले एग्जाम में 80 प्रतिशत प्रश्न किया था टैली।।

रजनीकांत झा /नवादा के नवीन नगर इनफॉर्मेशन सेंटर पहुंचे संदीप युनिवर्सिटी सिजौल मधुबनी के मैनेजिंग चेयरमैन डॉ सुनील झा ने नवादा के बच्चों के बारे में जानकारी साझा किया। इन्होंने संदीप लक्ष्य के बारे में नवादा के सभी छात्र छात्राओं के साथ अपनी जानकारी साझा किया। इन्होंने बताया कि संदीप लक्ष्य जो की दसवीं बोर्ड और इंटर बोर्ड के बच्चों के लिए रामबाण का काम करेगी। जो कि इनके बीडीएम के द्वारा बिलकुल हीं निशुल्क प्रदान की जा रही है। जो कि सभी स्कूलों और कोचिंग सेंटरों में दिए जा रहे हैं। संदीप युनिवर्सिटी इनफॉर्मेशन सेंटर नवीन नगर नवादा के क्लसचर मैनेजर इंजि. गुडु सिंह ने कहा कि पिछले बार भी संदीप लक्ष्य से मैट्रिक एवम इंटर के सेंटअप बच्चों को काफ़ी मदद प्राप्त हुई थी। जिसमे 80 प्रतिस्त से ऊपर प्रश्न टैली किया था। और बच्चो को अच्छे प्रतिशत अंक दिलाने में अहम भूमिका अदा किया था। इन्होंने ये भी कहा कि संदीप युनिवर्सिटी में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध है। इस युनिवर्सिटी में बिहार का पहला पॉलिटेक्निक कॉलेज जिन्हें एनबीए की मान्यता मिली है। और आने वाले एक या दो महीने में एनएएसी भी संदीप युनिवर्सिटी को मिलने जा रहा है जो कि एक अच्छी संस्था को दर्शाता है। यहां का प्लेसमेंट भी बहुत अच्छा है शिक्षा भी गुणबता से कराई जाती है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!