District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पौआखाली में “सखी वार्ता” का आयोजन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक

किशनगंज,23जुलाई(के.स.)। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बुधवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पौआखाली में “सखी वार्ता” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं और शिक्षिकाओं को महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा और सशक्तिकरण से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था।

कार्यक्रम का संचालन महिला एवं बाल विकास निगम के परियोजना प्रबंधक शमीम अंसारी ने किया। उन्होंने जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के कार्यान्वयन, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, लिंग आधारित भेदभाव, बाल विवाह जैसे मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी।

जिला मिशन समन्वयक शहबाज़ आलम ने छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, OSC महिला हेल्पलाइन 181, साइबर अपराध, भ्रूण हत्या और बाल विवाह उन्मूलन जैसे विषयों पर जानकारी देते हुए बालिकाओं से इन मुद्दों पर सतर्क और जागरूक रहने की अपील की।

जेंडर विशेषज्ञ सुशील कुमार झा ने उपस्थित शिक्षिकाओं, वार्डन और छात्राओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे – दहेज निषेध, मद्य निषेध, सामाजिक पुनर्वास योजना, महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा से जुड़ी पहल की जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से कार्यस्थल पर महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा उपायों पर जोर दिया।

इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रोशनी परवीन ने यौन उत्पीड़न निवारण हेतु आंतरिक समिति के गठन और माहवारी स्वच्छता जैसे संवेदनशील विषयों पर उपयोगी जानकारी साझा की।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के बीच बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से संबंधित बुकलेट वितरित की गई। साथ ही विद्यालय की बालिकाओं द्वारा योजना के उद्देश्यों पर आधारित एक भावनात्मक एवं प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी उपस्थित जनों ने सराहा।

इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं, वार्डन और छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। यह आयोजन बालिकाओं में आत्मविश्वास, अधिकारों की समझ और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक कदम रहा।

रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button