अपराधब्रेकिंग न्यूज़
बेरहमी से ट्रक ने छात्र को रौंदा….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -बेलदारीचक कंसारी के निकट सामने से आ रही हाइवा ट्रक ने 2 छात्र ,निखिल कुमार पिता अजीत कुमार उम्र 16 वर्ष ग्राम शेखपुरा और सन्नी कुमार पिता सतीश कुमार उम्र 17 वर्ष ग्राम कंसारी को कुचल दिया दोनों छात्र इंटरमीडिएट के थे। आज सुबह में दोनों छात्र अपने अपने गांव से एक ही साइकिल पर सवार होकर बेलदारीचक में ट्यूशन पढ़ने आ रहे थे कि कंसारी -बेललारी चक के बीच सामने से आ रही हाईवे ट्रक ने दोनों छात्रों को बेरहमी से कुचल दिया । मौके पर ही दोनों छात्र की मृत्यु हो गई। घटना को लेकर लोगो मे आक्रोश व्याप्त है ,, घटना को लेकर स्थनीय लोगों में सड़क जाम कर दिया है।