किशनगंजज्योतिष/धर्मबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज: डुमरिया शिव मंदिर में रुद्राभिषेक, सोमवार को ‘एक शाम भोले बाबा के नाम’ कार्यक्रम

किशनगंज,03अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के वार्ड संख्या 30 स्थित डुमरिया काली मंदिर परिसर के शिव मंदिर में रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। जजमान राजा सिंह द्वारा पुरोहितों के निर्देशन में भगवान शिव का रुद्राभिषेक संपन्न हुआ।

सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चले इस धार्मिक अनुष्ठान में बाबा भोले को दूध, घी, बेलपत्र, फल और पुष्प अर्पित किए गए। पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और भक्तिमय वातावरण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।इस अवसर पर मंदिर परिसर और आसपास का माहौल हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। वहीं सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर सोमवार को डुमरिया काली मंदिर परिसर में ‘एक शाम भोले बाबा के नाम’ भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

महाप्रभु सतनाम संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न कलाकार भक्ति रस से ओत-प्रोत भजनों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के लिए भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है। आयोजन को लेकर शिव भक्तों में उत्साह का माहौल है और संघ के सदस्य तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!