ताजा खबर

विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन, वेव्स (WAVES) को लेकर पटना पुस्तक मेला परिसर में रोड शो का हुआ आयोजन

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना द्वारा विकसित भारत@ 2047 फोटो प्रदर्शनी से किया गया वेव्स-रोड शो

विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन, वेव्स (WAVES) को पटना पुस्तक मेला परिसर में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना द्वारा विकसित भारत@ 2047 फोटो प्रदर्शनी से सोमवार (16.12.2024) को रोड शो का आयोजन किया गया। पीआईबी-सीबीसी के उपनिदेशक संजय कुमार और डीडी न्यूज़ बिहार के उपनिदेशक समाचार सलमान हैदर,आकाशवाणी पटना के सहायक निदेशक अनिल सिंह ने झंडी दिखा कर वेव्स-रोड शो को रवाना किया।मौके बड़ी संख्या में छात्र और लोगों ने हिस्सा लिया।वेव्स यात्रा के दौरान लोगों को वेव्स के बारे में जानकारी भी दी गयी ।
इस अवसर पर संजय कुमार, उपनिदेशक, पीआइबी-सीबीसी, पटना ने बताया कि विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES), 5-9 फ़रवरी 2025 में दिल्ली में होने जा रहा है। विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन 2025 भारत के मीडिया और मनोरंजन परिदृश्य के लिए एक परिवर्तनकारी आयोजन होने जा रहा है। तकनीकी प्रगति को अपना कर, वैश्विक साझेदारी को बढ़ावा देकर और सामग्री निर्माण में नवाचार को प्रोत्साहित करके, वेव्स 2025 भारत को अपने मीडिया और मनोरंजन उद्योग नेतृत्व के अगले चरण में ले जाएगा। यह ऐतिहासिक आयोजन भारत की न केवल एक कंटेंट पावरहाउस बनने की क्षमता को रेखांकित करेगा, बल्कि मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में एक वैश्विक विचारक भी बनेगा। उन्होंने बताया कि यह रोड शो वेव्स को लेकर जागरूकता के लिए किया गया। इस अवसर पर डीडीन्यूज़ बिहार के उपनिदेशक सलमान हैदर ने कहा कि वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दूरदर्शन और आकाशवाणी के पुराने नए कार्यक्रम,फ़िल्म,धारावाहिक,खेल सहित सभी मनोरंजन के कार्यक्रम उपलब्ध होंगे।साथ ही गेम और लाइव भी कार्यक्रम भी देखा जा सकता है।
वेव्स- जागरूकता रोड शो में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के विभिन्न इकाइयों के अधिकारियों और सहयोगियों ने भाग लिया।
**

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button