District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

सड़क सुरक्षा माह: कैल्टेक्स चौक पर जिला प्रशासन का जागरूकता कार्यक्रम

हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग का डीएम ने दिया संदेश

किशनगंज,30जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जिला परिवहन विभाग एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में कैल्टेक्स चौक पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाधिकारी विशाल राज ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली अधिकांश मौतें लापरवाही के कारण होती हैं। हेलमेट और सीट बेल्ट जीवन रक्षक साधन हैं, जिनका प्रयोग हर हाल में किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा का प्रभावशाली संदेश दिया। बच्चों ने हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग को लेकर लोगों को जागरूक किया। नाटक में यमराज का रूप धारण कर यह संदेश दिया गया कि हेलमेट नहीं पहनने की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है, जिससे उपस्थित लोगों में गहरी जागरूकता देखने को मिली।जिलाधिकारी विशाल राज ने बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों को फूलों की माला पहनाकर हेलमेट प्रदान करते हुए इसकी आवश्यकता समझाई। वहीं, हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे लोगों को चॉकलेट देकर सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में एडीटीओ सलिल कुमार, डीएसपी ट्रैफिक, एमवीआई तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव मिक्की साहा सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!