किशनगंजठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : आदिवासी टोले को जोड़ने वाला मार्ग आज़ादी के बाद भी उपेक्षित, ग्रामीणों ने पथ निर्माण मंत्री से की मांग

किशनगंज,29जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आज़ादी के दशकों बाद भी ठाकुरगंज और बहादुरगंज प्रखंड को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग अब तक निर्माण से वंचित है। यह मार्ग ठाकुरगंज प्रखंड के रसिया पंचायत स्थित खानावारी आदिवासी टोला से लेकर बहादुरगंज प्रखंड के मोहम्मदनगर पंचायत अंतर्गत शिवगंज बालूबाड़ी आदिवासी टोला को जोड़ता है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता दोनों प्रखंडों को जोड़ने का एकमात्र सीधा संपर्क मार्ग है, लेकिन आज तक इसका निर्माण नहीं हो सका। मार्ग की बदहाली के कारण सैकड़ों आदिवासी परिवारों को रोज़मर्रा की ज़िंदगी में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में मूल निवासी आदिवासी समाज की बहुलता होने के कारण यह इलाका लंबे समय से जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार तक पहुंच इस जर्जर मार्ग के कारण बेहद कठिन बनी हुई है।

स्थानीय लोगों ने पथ निर्माण विभाग के मंत्री से मांग की है कि इस मार्ग का शीघ्र निर्माण कराया जाए, ताकि आदिवासी समाज को मूलभूत सुविधा मिल सके और क्षेत्र के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!