प्रमुख खबरें

राज्य कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी की उपस्थिति में राजद का 28वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक धूमधाम से मनाया जाएगा : एजाज अहमद।..

सोनू यादव/पटना :-बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि कल दिनांक 5 जुलाई 2024 को राजद का 28 वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक पटना के राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय सहित राज्य के सभी जिलों में धूमधाम से मनाया जाएगा।

इन्होंने बताया कि 28 वां स्थापना दिवस समारोह को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद सहित वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी सहित पांच जिलों के अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी , प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड पदाधिकारी सहित सक्रिय नेता और कार्यकर्ता भी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह करेंगे।
‌ एजाज ने आगे बताया कि 28वां स्थापना दिवस समारोह के लिए प्रदेश राजद कार्यालय को बैनर , पोस्टर के साथ-साथ कुमेकुमे बल्ब से सजाया गया है और इसकी भव्यता देखते बन रही है।

स्थापना दिवस समारोह के कार्यक्रम की तैयारी में प्रदेश राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, प्रदेश महासचिव मदन शर्मा, बल्ली यादव, फैयाज आलम कमाल ,प्रमोद कुमार राम, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, ईं अशोक यादव,निर्भय कुमार अंबेडकर, संजय यादव, जेम्स कुमार यादव सहित अन्य प्रदेश पदधिकारी लगे हुए हैं।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!