ताजा खबर

राजद ने 15 वर्षों तक संगठित अपराध को संरक्षण दिया, अब अपराध पर प्रवचन देना ढोंग – उमेश सिंह कुशवाहा

मुकेश कुमार/बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ‘जंगलराज’ के काले अध्याय पर पर्दा डालने के लिए कानून-व्यवस्था को लेकर अनर्गल बयानबाज़ी कर रहे हैं। कुछ छिटपुट घटनाओं को प्रचार माध्यमों के जरिए बढ़ा-चढ़ाकर जनता के बीच भ्रम फैलाने का दुर्भावनापूर्ण प्रयास किया जा रहा है।

श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने स्पष्ट कहा कि जिस दल ने 15 वर्षों तक सत्ता में रहकर संगठित अपराध को संरक्षण, जातीय उन्माद और अराजकता को बढ़ावा दिया, आज वही नीतीश सरकार के सुशासन पर सवाल खड़ा कर रहा है, यह अत्यंत विडंबनापूर्ण है। लालू परिवार के शासनकाल में हुए 118 जातीय नरसंहार बिहार के माथे पर एक बदनुमा दाग हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव को अनर्गल सवाल खड़े करने से पहले अपने माता-पिता के शासनकाल के अतीत में ईमानदारी से झांकना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कानून का राज स्थापित हुआ है और संगठित अपराध जड़ से समाप्त किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि एक समय था जब बिहार को ‘अपहरण उद्योग’ और ‘बीमारू राज्य’ के रूप में जाना जाता था, लेकिन आज वही बिहार विकास और सुशासन की राह पर अग्रसर है और राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान बना चुका है। यह सब हमारे नेता श्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता और कार्यकुशलता का परिणाम है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!