District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में भूतनाथ गौशाला से संबंधित समीक्षात्मक बैठक संपन्न

गौशाला राजस्व को आर्थिक क्षति पहुंचाने वाले को चिन्हित कर जिलाधिकारी ने कार्रवाई करने का दिया निर्देश

किशनगंज, 11 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिलांतर्गत भूतनाथ गौशाला से संबंधित समीक्षात्मक बैठक एनआईसी कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में गौशाला राजस्व को आर्थिक क्षति पहुंचाने वाले को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में डीएम के द्वारा गौशाला को जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया। गौशाला के कुल रकबा के साथ जमीन की विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि 120 एकड़ चाय बगान, दो एकड़ सुधा डेयरी को आवंटित है। दो एकड़ जमीन पर तालाब खुदवाया गया है। गौशाला के जमीन के लीज से सालाना आय 7 लाख प्राप्त होने की सूचना प्राप्त हुई। लीज पर दिया गया जमीन को पुनः संशोधित कर मार्केट के अनुसार लीज पर दिए जाने का निर्देश दिया गया। गौशाला समिति का चुनाव कराने पर सहमति बनी। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला गव्य पदाधिकारी एवम् अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!