किशनगंज में गैर संचारी रोगों पर नियंत्रण हेतु समीक्षा बैठक, एनसीडी क्लीनिकों में बेहतर इलाज पर जोर

किशनगंज,28जुलाई(के.स.)। कैंसर, मधुमेह, रक्तचाप और हृदय रोग जैसे गैर संचारी रोग (NCD) केवल स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि परिवार की आर्थिक स्थिरता के लिए भी चुनौती बनते जा रहे हैं। इसी को देखते हुए पोठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गैर संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एनसीडी पदाधिकारी डॉ. उर्मिला कुमारी ने की।
बैठक में डॉ. उर्मिला ने कहा कि शुरुआती लक्षणों की पहचान और समय पर इलाज से गंभीर बीमारियों के जोखिम को कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिले के एनसीडी क्लीनिकों में मरीजों की नियमित जांच और मुफ्त दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा कि गैर संचारी रोग परिवार की आर्थिक स्थिति पर भी असर डालते हैं, इसलिए नियमित जांच बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि पीएचसी, एचडब्ल्यूसी और सदर अस्पताल में मुफ्त जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध है।
बैठक में अस्पतालों में साफ-सफाई, ओपीडी में बैठने की व्यवस्था और प्रसव सेवाओं की बेहतरी पर भी विशेष जोर दिया गया।