रांची : महामहिम राज्यपाल राधाकृष्णन ने दुमका में दिसोम मांझी थान मे की पूजा अर्चना।

रांची/भारती मिश्रा, झारखंड के महामहिम राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने आज दुमका स्थित दिसोम माँझी थान जाकर पूजा-अर्चना की तथा सभी राज्यवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इससे पूर्व वहाँ पहुँचने पर उनका स्थानीय युवतियों व लोक-कलाकारों द्वारा पारम्परिक नृत्य से स्वागत किया गया। राज्यपाल ने वहाँ उपस्थित स्थानीय लोगों से कहा कि राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें झारखण्ड राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया और मेरा पूर्ण प्रयास है कि राज्य के विकास एवं जनहित में सर्वश्रेष्ठ योगदान दूँ। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि लगातार प्रयास करने से ही सफलता मिलती है, इसके लिए आत्मविश्वास बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संताल क्षेत्र का समृद्ध व गौरवशाली इतिहास है और विश्वास में रसोईया एवं गार्ड के नहीं उपलब्ध होने की समस्याओं से अवगत कराया। राज्यपाल द्वारा उपायुक्त, दुमका से वार्ता कर उनकी इन समस्याओं के निदान हेतु आश्वस्त किया गया।