प्रमुख खबरेंराज्य

राजधानी रांची: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई )10वीं 12वीं के रिजल्ट सोमवार को घोषित किए गए।..

 

पल्लवी कुमारी:- 10वीं का रिजल्ट 99.47% और 12वीं का 98.19% रहा। दसवीं में 99.31% छात्र और 99.65% छात्राएं पास हुई। 10वीं की परीक्षा में बिशप हार्टमन अकादमी नामकुम मैं छात्राओं ने शत प्रतिशत सफलता हासिल की है।

स्कूल प्रबंधन ने बताया कि कुल 200 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमे 200 छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए। कुमार नायक ने 93.40 % लाकर स्कूल टॉपर बने, वही सेकेंड टॉपर अनमोल कुमार मोहाली 92.40% बने। जहां दसवीं में लड़कों ने बाजी मारी तो वही 12वीं में छात्राओं ने अपना प्रदर्शन दिखाया। जहां साक्षी कुमारी 83.50 परसेंटेज लकार प्रथम स्थान हासिल किया तो वही विशाल कुमार बारिक ने 79.50% लाकर दूसरा स्थान हासिल किया तो वही निशा कुमारी ने 76.75% के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। परफॉर्मेंस पर स्कूल के प्रिंसिपल फादर ओसवल्ड माड्था (Oswald Madtha) गदगद हैं। उन्होंने कहा कि परिणाम विद्यालय के छात्र-छात्राओं के मेहनत का फल है एवं सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button