राज्य

*झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कोडरमा के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण*

वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र पर विशेष व्यवस्था : के. रवि कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड

*मतदान केन्द्र जागरूकता समूह मतदान के लिए मतदाताओं को करें जागरूक:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी*

सभी मतदान केन्द्रों पर रहेगी शेड की व्यवस्था एवं शीतल पेय जल: के. रवि कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

सभी मतदाताओं से अपील शत् प्रतिशत मतदान के बने भागीदार: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

अभिजीत दीप/कोडरमा।लोकसभा आम चुनाव में मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं हैं। मतदान केन्द्र पर आने में 85 प्लस आयु वर्ग के असमर्थ मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। वहीं मतदान केन्द्र तक आने में असमर्थ वाले वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए ऑटो/टोटो की व्यवस्था कराई गई है। उन्होंने मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं को हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। भीषण संभावित गर्मी को देखते हुए हरेक मतदान केंद्रों पर शेड के साथ साथ शीतल पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इन सभी सुविधाओं की सूचना से मतदाताओं को अवगत कराने का निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के. रवि कुमार ने दिया। वह गुरुवार को कोडरमा जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे थे।

उन्होंने पिछले चुनाव में कम मतदान वाले कोडरमा के मतदान केन्द्रों पर जाकर निर्वाचन कार्य कर रहे बीएलओ से मतदान केन्द्र की न्यूनतम सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही उनके द्वारा की गयी तैयारियों एवं भरे गये विभिन्न प्रपत्रों, अब्सेंट, शिफ्ट, मृत (एएसडी) सूची, मतदान केन्द्र जागरूकता समूह और वालेंटियर से संबंधित सूची का अवलोकन किया। साथ ही वोटर इन्फॉरमेशन स्लिप के वितरण की अद्यतन स्थिति को जाना और इस कार्य में गति लाकर शीघ्र वितरण सुनिश्चत कराने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने वालेंटियर एवं मतदान केन्द्र जागरूकता समूह के सदस्यों से बातचीत कर मतदान के दिन उनके दायित्वों के संबंध में जाना। उन्होंने वालेंटियर को ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन की सीख दी और निर्देशित किया कि वे दिव्यांग, वरिष्ठ, गर्भवती महिला एवं अन्य मतदाताओं को मतदान के दिन सहयोग करें, इससे मतदान प्रक्रिया में सुगमता आएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान कक्ष का निरीक्षण कर वहां पंखा एवं लाइट की सुविधा के साथ मतदान पदाधिकारी एवं पोलिंग एजेंट को बैठाने की तैयारी को जाना। साथ ही मतदाताओं एवं पोलिंग पार्टी के लिए शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय सहित अन्य न्यूनतम सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने शौचालय में रनिंग वाटर कनेक्शन की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कोडरमा के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पुरनाडीह, डोमचांच, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, विन्डोमोह, डोमचांच, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, विद्यापुरी एवं राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बेलाटांड़ स्थिति विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

उपस्थिति: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निरीक्षण के दौरान कोडरमा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त मेघा भारद्वाज, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह,उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, एमसीएमसी कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button