देश

*फाइनल मैच के लिए रेलवे ने दी सौगात, अहमदाबाद-मुंबई के बीच सुपरफास्ट ट्रेनों का ऐलान*

गुड्डू कुमार सिंह:-क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले का इंतजार देश भर के लोग कर रहे हैं। ऐसे में मैच देखने के लिए अहमदाबाद जाने वाले लोगों के लिए रेलवे ने मुंबई से कई ट्रेनों के संचालन शुरु किया है।

बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (09001) शनिवार 18 नवंबर को 23:45 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 07:20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (09002) सोमवार 20 नवंबर को सुबह 04:00 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12:10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

*मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल (09049/09050)*

मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल (09049) शनिवार 18 नवंबर को 23:55 बजे मुंबई सेंट्रल से प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह 08:45 बजे यह ट्रेन अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल स्पेशल (09050) सोमवार 20 नवंबर को सुबह 06:20 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14:10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

*छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल (01153/01154)*

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (01153) शनिवार 18 नवंबर को 22:30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 06:40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह अहमदाबाद-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल (01154) सोमवार 20 नवंबर को 01:45 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10:35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दादर, ठाणे, वसई रोड, सूरत और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर कोच होंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!