ठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : मुहर्रम त्योहार के मद्देनजर सुखानी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का किया गया आयोजन

मोहर्रम के दौरान हुड़दंग करने वाले लोगों पर पुलिस गई रहेगी पैनी नजर: रामलाल भारती

किशनगंज, 26 जुलाई (के.स.)। फरीद अहमद,  जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सुखानी थाना परिसर में आगामी मुहर्रम त्यौहार के मद्देनजर थानाध्यक्ष रामलाल भारती की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में थाना क्षेत्र के गणमान्य लोग, समाजसेवी, और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर विशेष बातचीत हुई। इस बैठक में थानाध्यक्ष रामलाल भारती ने कहा कि मोहर्रम के दौरान हुड़दंग करने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और नशे की हालत में जो असामाजिक तत्व हुड़दंग मचाएंगे और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेंगे उन पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी और पकड़े जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button