रणनीति

बिस्कोमान अध्यक्ष पद से हटाए गए राबड़ी देवी के मूंहबोले भाई।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बिस्कोमान अध्यक्ष पद से पूर्व सीएम राबड़ी देवी के मूंहबोले भाई व राजद के एमएलसी सुनील सिंह हटाए गए। बिहार विधान परिषद से भी आउट हो सकते हैं। बता दें कि बिहार विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री करने के आरोप में राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह की सदस्यता पर खतरा आ गया है। आरोप है कि पिछले सत्र में भी सुनील सिंह ने मुख्यमंत्री की सदन के अंदर मिमिक्री की थी। विधान परिषद की आचार समिति को इस मामले की शिकायत की गई थी। इसपर समिति ने जांच रिपोर्ट सभापति को सौंप दी है। इस मामले में बहुत जल्द फैसला लिया जा सकता है। इस मामले में राजद के दूसरे एमएलसी कारी सोहैब पर भी मिमिक्री करने के आरोप हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी गलती मान ली थी, लेकिन सुनील सिंह ने ऐसा नहीं किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!