राजनीतिविचार

मिठाई की दुकान खोलने वाले दोनों भाइयों की पीठ भी थपथपाई व शुभकामनाएं भी दी – पुष्पा देवी

राज्य में पढ़ें लिखे बेरोज़गारो की संख्या बढ़ रही है।युवा रोजगार के तलाश में नित्य नए कार्य करने को तैयार हैं।कुछ ऐसा ही एक घटना देखने को मिला पंडवा मोड़ में ।विश्रामपुर प्रखंड के सेमरी के रहने वाले बीए पास भाई पवन कुमार और अक्षय कुमार ने आज हरे शंकर स्वीट्स खोला। दुकान का उद्घाटन फिता काट कर छतरपुर पाटन विधायक पुष्पा देवी व भाजपा नेता सह पूर्व सांसद मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि आप दोनों भाई अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। आप दोनों अपना बिजनेस स्टार्ट कर अपनी बेरोजगारी दूर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी जो अभी तक हाथी का दांत साबित हो रहा है। मौके पर भाजपा नेता सह पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार सिर्फ घोषणाओं की सरकार है। सरकार बनाए 40 महीना होने को है पर अभी तक एक भी युवा को रोजगार नही दिया गया है, पिछली सरकार के विज्ञापन में बहाल हुए युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर अपनी पीठ थपथपा रही है। होटल के उद्घाटन के बाद प्रथम ग्राहक बन माननीय विधायक ने मिठाइयां भी खरीदी, इस मौके पर पंडवा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय, संयोजक जयपाल सिंह, विष्णु देव यादव, ओमप्रकाश मेहता,नरेश चंद्रवंशी, रामाकांत मेहता , सत्येंद्र मेहता सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button