पुर्णिया : पुलिस ने दो अलग अलग जगहों से अवैध विदेशी शराब किया बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार।

शराब के साथ गिरफ्तार होने वालों में सुपौल जिले के महदीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले मोदी, चांद और सदर थाना सुपौल के रहने वाले प्रशांत कुमार को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पूर्णिया/धर्मेन्द्र सिंह, पुर्णिया SP श्री दयाशंकर के दिशा निर्देश में चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत दो अलग अलग जगहों पर छापेमारी की गई। आपको बताते चलें कि सोमवार को 576 लीटर 450 ग्राम अवैध विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्कर को पुर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस कप्तान पुर्णिया श्री दयाशंकर ने बताया कि पुलिस ने सरसी थाना क्षेत्र और बायसी थाना क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया था, जिसमें सरसी थाना क्षेत्र में एक BR11 PC/5391 नंबर के स्कॉर्पियो गाड़ी से 504 लीटर 450 ग्राम शराब बरामद किया गया है।
शराब के साथ सरसी थाना क्षेत्र के बुढियागोला के रहने वाले रमेश कुमार रमेश को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। वही बायसी थाना क्षेत्र के भौरा पुल के पास से 72 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शराब के साथ गिरफ्तार होने वालों में सुपौल जिले के महदीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले मोदी, चांद और सदर थाना सुपौल के रहने वाले प्रशांत कुमार को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।