फिल्मी दुनिया

*पृथ्वी तिवारी, शिल्पी राज और नीलम गिरी की तकड़ी ने गाना “लगी टोना तू शोना” में मचाया धमाल, पाया 10 लाख व्यूज*

गुड्डू कुमार सिंह/साउथ फिल्मों के स्टार पृथ्वी तिवारी, भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की सुरीली गायिका शिल्पी राज और अपनी अदाओं से भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली नीलम गिरी एक साथ नए गाने “लगी टोना तू शोना” में धमाल मचा रहे हैं। यह गाना टेक मी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही वायरल होने लगा है और दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।यही नही इसने 10 लाख व्यूज भी प्राप्त कर लिए है।

इस गाने में पृथ्वी तिवारी का स्वैग और उनका अंदाज देखते ही बन रहा है। वहीं, नीलम गिरी की दिलकश अदाएं दर्शकों को मदहोश कर रही हैं। येलो, पिंक और ब्लैक साड़ी में नीलम गिरी का ग्लैमरस लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बेहद आकर्षक है, जिसे दर्शक खूब सराह रहे हैं। इस गाने को और भी बेहतरीन बनाया है शिल्पी राज की जादुई आवाज ने, जो इस म्यूजिक वीडियो में जान डाल रही है।

लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=gkSR0gVw1zg

पृथ्वी तिवारी ने गाने को लेकर कहा, “इस गाने को करते वक्त हमें बहुत मजा आया और अब जब दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है, तो यह और भी खास बन गया है। मेरी पूरी टीम ने इस गाने को शानदार बनाने में मेहनत की है और यह देखकर खुशी हो रही है कि लोगों को हमारा काम पसंद आ रहा है।”

नीलम गिरी ने भी अपने उत्साह को साझा करते हुए कहा, “मैं इस गाने को लेकर बेहद एक्साइटेड थी और अब जब यह रिलीज हो चुका है, तो दर्शकों का प्यार देखकर खुशी हो रही है। गाने की शूटिंग के दौरान हमने खूब मस्ती की और इसका रिजल्ट सबके सामने है।”

गाने के वीडियो डायरेक्टर एवं कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा ने बताया,”हमने इस गाने को दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए स्टाइलिश और एंटरटेनिंग बनाया है। पृथ्वी तिवारी और नीलम गिरी की जोड़ी ने इसे और भी खास बना दिया। उम्मीद है कि यह गाना आगे भी इसी तरह दर्शकों का प्यार बटोरता रहेगा।”

आपको बता दें कि गाना “लगी टोना तू शोना” के गीतकार राहुल रॉय हैं।संगीतकार आर्य शर्मा हैं।कैमरा मुकेश और कास्टिंग डायरेक्टर रमेश यादव हैं।पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं।संपादक सोम, मिक्सिंग राज शर्मा और वीडियो निर्देशक एवं कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा हैं।डीआई रोहित सिंह, डांस ग्रुप आशु ग्रुप हैं।इस खुबसूरत गाने का निर्माण टीटीएफ प्रोडक्शंस ने किया है, जबकि इसके निर्माता सोमित जेना हैं को-प्रोड्यूसर लक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड हैं।पब्लिसिटी डिजाइन विजय कुमार विश्वकर्मा ने किया है और रिकॉर्डिंग स्टूडियो आर्य रिकॉर्ड्स है।

गाने के प्यारे बोल, जबरदस्त म्यूजिक, दिलकश परफॉर्मेंस और बेहतरीन लोकेशन्स की वजह से यह तेजी से वायरल हो रहा है। दर्शक इस गाने को सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर कर रहे हैं। अगर आपने अभी तक “लगी टोना तू शोना” नहीं सुना, तो इसे टेक मी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ एंजॉय कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button