अपराध
*लखीसराय जिला का टॉप 10 अपराधी एवं टीटू धमाका गैंग का सक्रिय सदस्य प्रिंस कुमार सिंह गिरफ्तार*
अमित कुमार/ बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं लखीसराय जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लखसराय जिला का टॉप 10 वांछित अपराधी एवं टीटू धमाका गैंग का सक्रिय सदस्य प्रिंस कुमार सिंह पे० पवन सिंह सा० शर्माताल थाना वीरूपुर जिला लखीसराय को कवैया थाना काड सं० 173/24 दिनांक 16.08.2024 धारा 132/303(02)/317(04)/3 (05) बी०एन०एस० में कवैया (लखीसराय) थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी के विरूद्ध लखीसराय जिला के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं।