अपनी सरकार की विफलता को स्वीकार करंे प्रधानमंत्री
कुणाल कुमार/पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी सरकार की विफलताओं को स्वीकार कर लेना चाहिये। जिन जिन राज्यों में डबल इंजन की सरकार है, वहां पर प्रशासनिक अराजकता व्याप्त है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने लगभग दो साल की हिंसा और उथल-पुथल के बाद इस्तीफा दे दिया है, जो भाजपा की तथाकथित डबल इंजन सरकार की पूर्ण विफलता को स्वीकार करता है। उनके विलंब से इस्तीफे की कीमत सैकड़ों लोगों की जान और हजारों लोगों के विस्थापित होने के रूप में चुकानी पड़ी है। मणिपुर के लोगों का एन. बीरेन सिंह और भाजपा पर से भरोसा उठ गया है।
सीपीआई सहित विपक्षी दलों द्वारा लंबे समय से मुख्यमंत्री की इस्तीफे की मांग की जा रही थी। जब विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी थी तो बजट सत्र से एक दिन पहले भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने एन बीरेन सिंह को इस्तीफा देने के लिए बाध्य किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब मणिपुर की पीड़ा के प्रति संवेदनशीलता दिखानी चाहिए, अपनी सरकार की विफलता को स्वीकार करना चाहिए और आगे का रास्ता तय करना चाहिए।