किशनगंज : जदयू जिला कार्यालय, में प्रेस कॉन्फ्रेंस का किया गया आयोजन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जदयू जिला कार्यालय, कबीर चौक में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, कमाल अंजुम, जदयू महासचिव डॉ नजीरुल इस्लाम व अन्य जदयू नेता मौजूद थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो भी करते हैं वो अच्छे के लिए ही करते हैं। उन्होंने जनता के हित मे ही फैसला लिया है। महागठबंधन की नई सरकार राज्य का हर कदम पर विकास करेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी जाति व समुदाय के लोगों को साथ लेकर चलते हैं। उन्हें लगा कि महागठबंधन की सरकार बनाना जनता के हित मे होगा इसलिये उन्होंने ऐसा किया। जदयू जिलाध्यक्ष ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्णय को स्वागतयोग्य बताया वही पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, परवेज आलम गुड्डू, कमाल अंजुम आदि ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बधाई दी है।