प्रमुख खबरें

अगस्त 2025 तक शुरू हो जाएगा पटना मेट्रो का प्रायरिटी कॉरिडोर

त्रिलोकी नाथ प्रसाद / प्रबंध निदेशक-सह- नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव श्री अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में नगर विकास विभाग की संयुक्त सचिव और पटना मेट्रो की सहायक प्रबंध निदेशक श्रीमती वर्षा सिंह, महाप्रबंधक और मुख्य सतर्कता अधिकारी श्रीमती विनीता श्रीवास्तव, नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना मेट्रो, दिल्ली मेट्रो के अधिकारीगण एवं सभी संवेदक उपस्थित थे।

समीक्षा बैठक में पटना मेट्रो संबंधी प्रक्रियाधीन कार्यों की समीक्षा की गई एवं सभी संबंधित को इसमें गति लाने हेतु निर्देश दिया गया। विशेष रूप से प्रायरिटी कॉरिडोर में कार्य गति को बढ़ाए जाने पर बल दिया गया।

श्री अभय सिंह द्वारा बताया गया कि मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक साढ़े छह किलोमीटर लंबे प्रायरिटी कॉरिडोर का काम काफी तेजी से चल रहा है और 15 अगस्त 2025 तक इसे शुरू किये जाने हेतु पटना मेट्रो पूर्ण रूप से प्रयासरत है।

पटना मेट्रो में फिलहाल दो कॉरिडोर हैं- ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर एवं नॉर्थ साउथ कॉरिडोर जिनकी

लंबाई क्रमशः 16.94 किलोमीटर एवं 14.45 किलोमीटर है तथा प्रस्तावित स्टेशनों की कुल संख्या 24 है।

प्रायरिटी कॉरिडोर में पांच स्टेशन हैं दृ आईएसबीटी, जीरोमाइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी।

बैठक में पटना मेट्रो के प्रबंध निदेशक द्वारा यह भी बताया गया कि मेट्रो के शीघ्र क्रियान्वयन से पटनावासियों को सुगम यातायात की सुविधा के साथ वायु प्रदूषण से निपटने में भी सहायता होगी। अतः लोकहित में पटना मेट्रो के कार्यों को मिशन मोड में कराया जाए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!