ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
*RJD और JDU नाम के पेड़ में जो आप पानी दे रहे हैं, उससे अब आपको फल नहीं मिलने वाला: प्रशांत किशोर*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-जन सुराज पदयात्रा के दौरान सीवान के गोरेयाकोठी प्रखंड में जनसंवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि यह सरकार में आने का प्रयास नहीं है। यह गांधी की सोच वाली कांग्रेस को पुनर्जीवित करने का अभियान है, जो बिहार में शुरू होगा लेकिन रुकेगा नहीं बिहार में, तय आपको करना है कि आप इस व्यवस्था में कंधा लगाना चाहते हैं या नहीं। यही व्यवस्था आगे की व्यवस्था है, यही वह पौधा है जो आपके बच्चों के लिए फल भी देगा और आपके बुढ़ापे के लिए छाया भी बनेगा। RJD और JDU पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा आप जिस पुराने वृक्ष में खून पसीना डाल रहे हैं, उसमें फल नहीं लगने वाला है, लिखकर रख लीजिए।