अररिया : पलासी में 58 डिब्बा ऑफिसर च्वाइस अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार।

शराब के कारोबरियो को किसी सूरत में बख्शे नही जाएंगे-थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार
अररिया/अब्दुल कैय्युम, जिले के पलासी थाना क्षेत्र के सोहंदर बाजार के समीप से पलासी पुलिस ने सोमवार की शाम को गश्ती के दौरान 58 डिब्बा आफिसर्स च्वाइस अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी पश्चिम बंगाल के ग्वाल पोखर थाना क्षेत्र के डागी गांव का रहने वाला है। इस मामले मे पलासी थाना में पदस्थापित स.अ.नि. कमलेश कुँअर के फर्द बयान पर पलासी थाना में एक नामजद प्रथमिकी दर्ज कराई गई हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार ने बताया कि सोमवार को स.अ.नि. कमलेश कुँअर सशत्र बलों के साथ देवा गश्ती व विविध जांच के लिये थाना से प्रस्थान किया। जब वे लोग सोहंदर बैंक के समीप पहुचे तो एक व्यक्ति कपड़े का थैला लेकर दक्षिण की और से आ रहा था।
पुलिस पर नजर पड़ते ही थैला फेक कर भागने लगा जिसे सशत्र बलों ने उक्त व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ा। तथा थैले की जांच की तो थैला से 58 डब्बा आफिसर्स च्वाइस अंग्रेजी शराब 180 एमएल का बरामद हुआ। जो करीब 10.440 लीटर के करीब हैं। साथ ही साथ पकड़ाया व्यक्ति ने अपना नाम चंदेश्वर राम बताया। जो पश्चिम बंगाल के ग्वाल पोखर थाना क्षेत्र के डागी गांव जिला उतरी दिनाज पुर का रहने वाला है। थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार ने बताया कि शराब के कारोबारियो के खिलाफ पुलिस मुहिम चलाई हुई हैं। इस धंधे में शामिल कारोबारियो को किसी भी सूरत में बख्शा नही जायेगा।उन्होंने कहा कि गिरफ्तार उक्त व्यक्ति को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है।