देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

इग्नू परीक्षा में पहले दिन 43 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित…

किशनगंज स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र-86011 में शनिवार से इग्नू की परीक्षा शुरू हुई।परीक्षा दोनों पालियों में हुई।पहले दिन कुल 43 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।केंद्राधीक्षक-सह-समन्वयक डॉ.सजल प्रसाद ने बताया कि उनके केन्द्र में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के विभिन्न कोर्स की परीक्षा शुरू हो चुकी है।क्षेत्रीय केन्द्र, सहरसा द्वारा प्रतिनियुक्त परीक्षा पर्यवेक्षक प्रोफेसर टीवीआर के राव ने सभी कमरों में चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया।इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल की भी तैनाती रही।सीसीटीवी की निगरानी के साथ परीक्षा ली गई।पहले दिन पहली पाली में 77 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 13 अनुपस्थित रहे।द्वितीय पाली में 216 परीक्षार्थियों में से 186 ने परीक्षा दी जबकि 30 अनुपस्थित रहे।वीक्षकों ने परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने के पहले कड़ाई से परीक्षार्थियों से मोबाइल फोन बाहर रखवा दिए।केंद्राधीक्षक ने कहा कि परीक्षा 31 दिसम्बर तक दोनों पालियों में चलेंगी।प्रत्येक दिन आब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!