किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : बिशनपुर में दो लाख की चोरी का पुलिस ने किया 3 घंटे में उद्भेदन, 12 घंटे में रकम बरामद

एसपी के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने कटिहार से बरामद की पूरी राशि, आरोपी की तलाश जारी

किशनगंज,19सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिशनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई दो लाख रुपये की चोरी की घटना का पुलिस ने महज 3 घंटे में उद्भेदन कर लिया, वहीं 12 घंटे के भीतर पूरी चोरी गई राशि भी बरामद कर ली गई। इस त्वरित कार्रवाई के लिए किशनगंज पुलिस की विशेष टीम को सराहना मिल रही है।

बैंक से पैसे निकालने के बाद डिक्की से उड़ाए गए थे रुपये

पीड़ित मोहम्मद मोजिबुर रहमान ने बताया कि वह एसबीआई बिशनपुर शाखा से चेक के माध्यम से दो लाख रुपये की निकासी कर अपनी बाइक की डिक्की में रखकर मेडिकल दुकान से दवा लेने गया था। जब वह वापस आया तो देखा कि डिक्की खुली हुई थी और रकम गायब थी।

घटना की सूचना मिलने पर बिशनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

एसपी के निर्देशन में बनी विशेष टीम ने दिखाई तेजी

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के अनुश्रवण और एसडीपीओ-1 गौतम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज और आसूचना संकलन के माध्यम से बदमाशों की पहचान की।

कटिहार से बरामद हुए चोरी के पूरे रुपये

टीम द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई में कटिहार जिले के नया टोला, जुराबगंज (कोढ़ा) स्थित एक आरोपी के घर से चोरी गए पूरे दो लाख रुपये बरामद कर लिए गए। हालांकि, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभी जारी है।

कार्रवाई में ये अधिकारी रहे शामिल

इस ऑपरेशन में एसडीपीओ-1 गौतम कुमार, अवर निरीक्षक अरविंद कुमार, अवर निरीक्षक बैजू प्रसाद, तकनीकी सेल के प्रमोद कुमार और कन्हैया कुमार, तथा कांस्टेबल राजा बाबू शामिल थे।

गौर करे कि पुलिस की इस तीव्र और प्रभावी कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया है कि जिले में अपराध के खिलाफ पुलिस की सक्रियता और तत्परता उच्च स्तर की है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!