किशनगंज: खगड़ा रेड लाइट एरिया में पुलिस की छापेमारी, सात हिरासत में – दो नाबालिग लड़कियां मुक्त

किशनगंज,06अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के खगड़ा रेड लाइट एरिया में बुधवार की शाम पुलिस ने देह व्यापार की सूचना पर बड़ी छापेमारी की। इस दौरान सात युवती व युवकों को हिरासत में लिया गया, जिनमें पांच युवतियां और दो युवक शामिल हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई में दो नाबालिग लड़कियों को मुक्त भी कराया है।
छापेमारी की यह कार्रवाई राहत संस्था और बचपन बचाओ आंदोलन की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर की गई। ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में साइबर डीएसपी रविशंकर, इंस्पेक्टर जन्मेजय शर्मा, महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी, अवर निरीक्षक मीनू कुमारी, तकनीकी सेल के अधिकारी सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।
बताया गया कि देह व्यापार के लिए बाहरी राज्यों से लड़कियों को लाए जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने सादी वर्दी और महिला बल के साथ अचानक छापेमारी की। पुलिस को देखते ही कई लोग मौके से फरार हो गए, जबकि कई को खदेड़कर पकड़ा गया।करीब तीन घंटे तक चली इस कार्रवाई में खगड़ा रेड लाइट एरिया के कई घरों में तलाशी ली गई। पुलिस को देह व्यापार के किसी बड़े रैकेट के सुराग मिलने की बात कही जा रही है। समाचार लिखे जाने तक छापेमारी की कार्रवाई जारी थी।
घटना के बाद इलाके में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।