किशनगंज : छत्तरगाछ में बमकांड में पुलिस ने छापेमारी कर पीड़िता के दामाद व एक अन्य व्यक्ति को किया गिरफ्तार अपनी संलिप्तता किया स्वीकार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, छत्तरगाछ ओपी क्षेत्र के अलीनगर धरधरिया में बीते रविवार की रात्रि हुई डकैती कांड में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई हैं। पुलिस नें कांड दर्ज कर वैज्ञानिक अनुसंधान कर घटना के तथ्यों का उजागर किया हैं। पुलिस ने घटना के दो आरोपित फरजुद्दीन व जुनेद आलम को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया हैं। जांच-पड़ताल के क्रम में पीड़िता द्वारा इस घटना के पीछे उनके दामाद एवं अन्य लोगों द्वारा घटना को कारित किये जाने का शक जाहिर किया गया था। तत्पश्चात पुलिस द्वारा छापामारी करते हुए पीड़िता के दामाद एवं एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी से गहन पूछताछ के क्रम में घटना में अपनी संलिप्तता होना स्वीकार किया है। आरोपित ने घटना के कारण बताते हुए कहा कि जिस घर में घटना हुई है उस घर के पीछे वाली जमीन पीड़िता की है। पीड़िता के ऊपर करीब पांच लाख रुपये का कर्ज है। उस कर्ज को चुकाने के लिए वो अपनी घर के पीछे की जमीन को बेचने की तैयारी कर रही थी। ताकि पीछे के जमीन को बेचकर इनके द्वारा करीब 5 लाख रुपयों के कर्ज को चुकाया जा सके। इसकी जानकारी दामाद फरजुद्दीन हुई कि महिला जमीन बेच देगी तो इनके हिस्से में कुछ नहीं आएगा। पीड़िता के दामाद के द्वारा पिछले 15 दिनों से वाद विवाद एवं अनेक तरह की धमकियां दी जा रही थी। जिसके संबंध में भी थाना में मौखिक शिकायत की गयी थी एवं जन प्रतिनिधियों के द्वारा भी विवाद को समाप्त करने का प्रयास किया गया था, तत्पश्चात इनके दामाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया। इस घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को पकड़ा गया है। पुलिस को तकनीकी अनुसंधान से भी इनकी घटना में संलिप्तता पाई गई है। साथ ही घटना में इस्तेमाल किया हुआ वाहन भी बरामद किया गया है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है। ज्ञात हो कि सोमवार की अहले सुबह सूचना मिली कि छत्तरगाछ ओपी क्षेत्र के अलीनगर धरधरिया बस्ती में कुछ अपराधकर्मियों द्वारा बम फोड़ एवं गोलीबारी कर लूटपाट करने की घटना हुई है।
उक्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पहाड़कट्टा, पोठिया, ठाकुरगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल किया। जांच-पड़ताल के क्रम में पीड़िता ने बताया कि सुबह में करीब 02 से 02.30 बजे के आसपास कुछ अपराधकर्मी आये और जमीन के संबंध में पुछताछ करने लगे। जमीन के कागजात देने से इंकार करने पर अपराधकर्मियों द्वारा पीड़िता के साथ मारपीट की जाने लगी। इसके बाद अपराधियों ने पैसे एवं जेवरात आदि समानों को लूट कर फरार हो गए थे। पीड़ित महिला के द्वारा पहाड़कट्टा थाना में एक लिखित आवेदन देकर शिकायत की गई थी।