
किशनगंज,18अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरणगछ टोल प्लाजा के पास एक मवेशी लदे ट्रक चालक से मारपीट कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में ट्रक चालक जहरुल (निवासी कोकराझार, असम) के बयान पर 13 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्राथमिकी में छह लोगों को नामजद
दर्ज प्राथमिकी में जवारुल, मोहम्मद सरफराज, मंजर समेत छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पीड़ित के अनुसार, वह ट्रक में मवेशी लादकर जा रहा था, तभी जीरणगछ टोल प्लाजा के पास कुछ लोगों ने जबरन उसका ट्रक रोक लिया।
1 लाख रुपये रंगदारी की मांग, बंधक बनाया गया
आरोप है कि ट्रक रुकवाकर आरोपियों ने अभद्र व्यवहार किया और ट्रक मालिक से 1 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। पीड़ित ने यह भी बताया कि उसे कुछ समय के लिए बंधक बनाकर धमकाया गया, और कहा गया कि रुपये देने पर ही ट्रक को आगे बढ़ने दिया जाएगा।
मवेशियों के वैध कागजात दिखाने के बावजूद नहीं माने आरोपी
ट्रक चालक जहरुल ने मवेशियों से संबंधित सभी वैध कागजात प्रस्तुत किए, फिर भी आरोपी अपनी मांग पर अड़े रहे। इसी दौरान सूचना मिलने पर ठाकुरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर मामला शांत हुआ।
डरा-सहमा है पीड़ित, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद से पीड़ित चालक डरा-सहमा हुआ है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
यह मामला ट्रांसपोर्ट और व्यापार से जुड़े लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।