किशनगंज : आभूषण दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया उदभेदन, दो गिरफ्तार
घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है
किशनगंज, 10 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र में आभूषण दुकान में हुई चोरी की घटना का उदभेदन पुलिस ने 72 घंटे के अंदर करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी इस्तेयाक उर्फ छोटू व अरमान आलम मोहिद्दीनपुर का रहने वाला है। घटना में इस्तेमाल किया गया मोटरसाईकिल व दो मोबाईल जप्त किया गया है। शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सागर कुमार ने बताया कि पौआखाली थाना क्षेत्र के आभूषण व्यापारी गोविन्द कुमार कर्मकार के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था की पौआखाली बाजार स्थित उनके आभूषण दुकान पर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में पौआखाली थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी के अनुश्रवण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कांड के उद्भेदन हेतु टीम का गठन किया गया। जहां सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी सागर कुमार ने कहा कि जल्द ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। टीम में पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, डीआईयू प्रभारी रंजय कुमार, पोठिया थानाध्यक्ष निशाकान्त कुमार, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष चंदन कुमार, टेक्निकल सेल के इरफान व मनीष कुमार शामिल थे।