किशनगंज : गुप्त सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो पिकअप वैन से 12 भैंसें मुक्त, पांच आरोपी हिरासत में
किशनगंज में पुलिस की छापेमारी, अवैध पशु परिवहन में लिप्त 5 आरोपी पकड़े गए, गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई, घायल हालत में 12 भैंसें मुक्त, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज, वाहन मालिकों पर भी होगी कार्रवाई

किशनगंज,21अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर पाली रोड पर छापेमारी कर दो पिकअप वैन से 12 भैंसों को मुक्त कराया। इस दौरान पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए वाहनों के नंबर BR11S 5847 और BR06GG6085 हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
हिरासत में लिए गए आरोपियों में मो. कुदुस (45 वर्ष), सहरसा, नावाब, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) महताब (28 वर्ष), किशनगंज, इरफान कुरैशी (26 वर्ष), किशनगंज, फुल बाबू (45 वर्ष), सीतामढ़ी शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ये मवेशी सीतामढ़ी और मधेपुरा के सिंघेश्वर से छतरगाछ ले जा रहे थे।
क्रूरता की हदें पार, दस्तावेज नदारद
पुलिस को मौके पर पशु परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। वाहन में छह-छह भैंसों को ठूंसकर भरा गया था, जिनमें से कई जख्मी हालत में थीं। पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पशु चिकित्सक से कराई जा रही जांच
जब्त भैंसों को तत्काल पशु चिकित्सक के पास स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा गया है। वहीं, वाहन मालिकों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
सदर थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि मवेशियों के परिवहन से संबंधित कागजातों की जांच की जा रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है।
स्थानीय लोगों ने की प्रशंसा
इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है और पुलिस की तत्परता की तारीफ की है। जब्ती की कार्रवाई में चौकीदार चंदन कुमार राय और टेनुश्वर कुमार हरिजन की भी अहम भूमिका रही।