किशनगंजगिरफ्तारीपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज: एनएच 327 पर वाहन लूटकांड का पुलिस ने 12 घंटे में किया उद्भेदन, दो आरोपी गिरफ्तार, वाहन बरामद

पुलिस ने लूट के दौरान प्रयुक्त अर्टिगा वाहन को भी जब्त किया है, जिस पर "जनसुराज" का स्टीकर चिपका हुआ था

किशनगंज,21जुलाई(के.स.)। बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 327 पर आजाद चौक के पास 20 जुलाई को हुई वाहन लूटकांड का खुलासा पुलिस ने महज 12 घंटे में कर लिया है। एसपी सागर कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में शेखर सिन्हा (निवासी जियापोखर, तेघरिया) और एक महिला शामिल है।

सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सागर कुमार ने बताया कि घटना में शामिल कुल चार लोगों ने सब्जी लदे एक मालवाहक वाहन को रोककर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने वाहन को जबरन रोककर उसे अपने कब्जे में ले लिया और फरार हो गए। इस मामले में एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम ने तत्परता दिखाते हुए 12 घंटे के भीतर लूटे गए वाहन को बरामद कर लिया है।

पुलिस ने लूट के दौरान प्रयुक्त अर्टिगा वाहन को भी जब्त किया है, जिस पर “जनसुराज” का स्टीकर चिपका हुआ था। पुलिस के अनुसार, घटना में शामिल कुनैन रजा नामक एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

इस सफल कार्रवाई में एसडीपीओ वन गौतम कुमार, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, अवर निरीक्षक राहुल कुमार, अवर निरीक्षक अंकित सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!