अपराधकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : रेलवे संवेदक के घर हुई चोरी मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, महाकुंभ में रचा प्लान, तीन गिरफ्तार

25 जनवरी की रात 1 करोड़ का सोना और 20 लाख कैश चोरी का खुलासा किशनगंज पुलिस ने रविवार को कर दिया है:-चोरी का 1 लाख 28 हजार रुपए, 35.52 ग्राम सोना, 2 किलो 418 ग्राम चांदी, 4 मोबाइल, एक पल्सर बाइक बरामद की है

किशनगंज,02फरवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नगर परिषद क्षेत्र के एनएच 27 रेलवे मालगोदम पेट्रोल पंप के समीप रेलवे ठेकेदार आर एन चौधरी के बंद घर से 25 जनवरी की रात 1 करोड़ का सोना और 20 लाख कैश चोरी का खुलासा किशनगंज पुलिस ने रविवार को कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी का 1 लाख 28 हजार रुपए, 35.52 ग्राम सोना, 2 किलो 418 ग्राम चांदी, 4 मोबाइल, एक पल्सर बाइक बरामद की है।

रविवार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि रेलवे ठेकदार के घर चोरी की घटना का खुलासा छह दिनों के अंदर कर लिया गया है। पकड़ा गया बदमाश बप्पी सिंह बंगाल के इस्लामपुर बीरबलडांगी, अमित वाल्मीकि माटीगरा दार्जिलिंग और स्वर्णकार नेपाल कर्मकार इस्लामपुर अमलझारी का रहने वाला है।

गौर करे कि पकड़े गए बदमाशों में बप्पी और अमित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि 10 दिन पहले प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद किसी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी। दोनों बदमाशों के द्वारा प्रयागराज में घरों की रेकी की गई। लेकिन कही भी सफल नहीं हो सके। इसके बाद अलीगढ़ की ओर चले गए। वहां पर भी घरों की रेकी की गई, लेकिन कोई बंद घर नहीं मिलने के कारण अलीगढ़ से ट्रेन पकड़कर किशनगंज पहुंचा था। अलीगढ़ से किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे बदमाशों को ठीक स्टेशन से सटे रेलवे संवेदक रामनाथ चौधरी का बंद घर मिला। जिसके बाद योजना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना को अंजाम देकर आरोपी बप्पी सिंह अपने घर बीरबलडांगी चले गया।बदमाश चोरी के रुपए और सोना अपने बंगाल स्थित घर ले जाकर वहीं पर आपस में पैसों का बंटवारा किया था। दूसरे दिन आरोपी बप्पी सिंह ने कुछ ज्वेलरी को इस्लामपुर में सोनार नेपाल कर्मकार के पास बेच दिया गया था।

टीम के द्वारा छापामारी करते हुए आभूषण को बरामद कर आरोपी नेपाल कर्मकार को भी चोरी के सामानों की खरीद बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया गया। घटना मे शामिल दो बदमाश जो शातिर हैं। गिरफ्तार बप्पी सिंह और अमित पहले भी अलग अलग मामलों मे जेल जा चुके हैं। यह खुलासा पुलिस की जांच में हुआ। पकड़े गए दोनों बदमाशों की निशानदेही पर चोरी किया गया सामान बरामद हुआ है।

एसपी सागर कुमार के द्वारा गठित टीम मे एसडीपीओ गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, अवर निरीक्षक अंकित सिंह, तकनीकी सेल के इरफ़ान हुसैन, रवि रंजन सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button