अपराधकिशनगंजतस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़
कोचाधामन में पुलिस और शराब माफिया में मुठभेड़, 201 लीटर अवैध शराब बरामद
किशनगंज,11अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
कोचाधामन थाना क्षेत्र के नया टोला कुशपारा गांव के पास रविवार को पुलिस और शराब माफिया के बीच मुठभेड़ की घटना हुई। इस दौरान पुलिस ने 201 लीटर अवैध शराब, एक चारपहिया वाहन जब्त किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक सुपौल जिले का निवासी है।
एसपी सागर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की, इसी दौरान माफिया ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। हालांकि, इस मुठभेड़ में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
जब्त शराब को थाना परिसर में जमा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।