अपराधझारखण्डतस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसराज्य
पुलिस व वन विभाग के लोगों ने अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया

नवेंदु मिश्र
नौडीहा बाजार – नौडीहा बाजार थाना एवं मनातू थाना क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई।
नौडीहा बाजार थाना अंतर्गत ग्राम चौखड़ा जंगल में करीब 0.6 एकड़ में लगी अवैध अफीम की फसल को विनष्ट किया गया। वहीं, *मनातू थाना क्षेत्र* में वन विभाग मनातू की टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाकर ग्राम गीतहर के जंगल में करीब 05 एकड़ तथा ग्राम सिकनी के गुरहि जंगल में करीब 02 एकड़ में लगी अफीम की फसल को ट्रैक्टर द्वारा नष्ट किया गया।
इस संयुक्त कार्रवाई में पुलिस एवं वन विभाग की टीमों ने सक्रिय भूमिका निभाई। आगे भी अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाएंगे। इस संबंध में अग्रिम विधि-सम्मत कार्रवाई जारी है।