प्रमुख खबरें
अपना घर और आशा किरण बालिका गृह का औचक निरीक्षण किया गया….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद /सहायक पुलिस अधीक्षक, पटना सदर स्वीटी सहरावत एवं सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई उदय कुमार झा द्वारा पर्यवेक्षण गृह एवं विशेष गृह, निशांत बालिका गृह, उत्तर रक्षा गृह गायघाट, अपना घर और आशा किरण बालिका गृह का औचक निरीक्षण किया गया।संचालन के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निदेश दिया गया।