अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पत्रकार हत्याकांड में दूसरे आरोपी डब्लू मियां ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण…

भोजपुर के गड़हनी के पत्रकार रामनवमी की रात दो पत्रकारों की हत्या मामले में केस के दूसरे नामजद आरोपी व पूर्व मुखिया सजीदा परवीन के बेटे डब्लू मियां ने आरा कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।एसआईटी ने मुख्य नामजद व पूर्व मुखिया के पति हरशु मियां को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।फिलहाल पुलिस ने डब्लू के रिमांड की कोर्ट में अर्जी दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस उसे 2 दिनों के रिमांड पर लेगी।बता दें की पत्रकार नवीन निश्चल और विजय सिंह की गाड़ी से कुचल कर हत्या कर दी गई थी।जिसके बाद इस डबल मर्डर

केस की गूंज सड़क से लेकर सदन तक गूंजी थी।नवीन निश्चल और विजय सिंह की हत्या गड़हनी थाना इलाके के नहसी के पास उस वक्त की गई थी जब वो रामनवमी मेला समाप्ति के बाद वापस अपने गांव जा रहे थे।इस दोहरे हत्याकांड में मृत पत्रकार नवीन निश्चल के छोटे भाई राजेश कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई थी,जिसमें इन दो नामजदों के अलावा दो अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया था जिसमें दोनों नामजद आरोपी अब पुलिस हिरासत में हैं।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!