* पूर्व विधायक डॉ अच्युतानंद, लोजपा(रामविलास) के प्रदेश महासचिव नवल किशोर सिंह व अमरेंद्र कुमार चौधरी ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के हाथों ली कांग्रेस की सदस्यता*
*लोजपा(रामविलास) के पूर्व विधायक सहित वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के हाथों ली कांग्रेस की सदस्यता*

ऋषिकेश पांडे/बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित मिलन समारोह में लोजपा रामविलास के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व दो बार के विधायक डॉ अच्युतानंद, नवल किशोर सिंह, लोजपा रामविलास के पूर्व प्रदेश महासचिव अमरेंद्र कुमार चौधरी, लोजपा रामविलास के पूर्व प्रदेश महासचिव नवल किशोर सिंह ने आज अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के हाथों कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण कराने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने तीनों नेताओं और उनके समर्थकों का कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि जंदाहा महनार विधानसभा से दो बार विधायक रहे डॉ अच्युतानंद अपने क्षेत्र के जाने माने राजनीतिक हस्ती हैं और इनका कांग्रेस पार्टी से जुड़ना बेहद सराहनीय कदम है। लगातार समाज के बेहतरी के लिए आपने काम किया है। उन्होंने हमारे शीर्ष नेता राहुल गांधी के प्रयासों के कारण समाज के सभी वर्ग के लोग पार्टी की विचारधारा से जुड़ाव महसूस कर रहे हैं। कांग्रेस के प्रति समाज में लोकप्रियता बढ़ी है। कांग्रेस ने हमेशा सर्व समाज की लड़ाई लड़ी है और आगे भी हमारी लड़ाई मजबूती से समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कांग्रेस का सदस्यता लेने वाले अन्य नेताओं में शशिभूषण सिंह, मो. रुस्तम अली, सुरेन्द्र पासवान, राजीव कुमार पासवान आदि प्रमुख हैं ।
जनदाहा महनार विधानसभा से दो बार विधायक रहे डॉ अच्युतानंद ने कहा कि मैंने भाजपा और लोजपा रामविलास में राजनीति की है लेकिन वहां जमीनी कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है वो दोनों पार्टियाँ प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी बन चुकी है। कांग्रेस ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया है और लगातार देश की अस्मिता की रक्षा करते हुए विकास के पथ पर अग्रसर रखा है।
सदस्यता ग्रहण करने के बाद लोजपा रामविलास के पूर्व प्रदेश महासचिव नवल किशोर सिंह एवं अमरेंद्र कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ही एकमात्र ऐसा दल है जो सामाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए काम कर रही है। कांग्रेस से बिहार के विकास की प्रबल सम्भावना है और इस दल से जुड़कर खुद को मैं गैर्वान्वित महसूस कर रहा हूँ।
मंच का संचालन कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय चौधरी ने किया ।
मिलन समारोह में पूर्व विधायक भावना झा,अजय चौधरी, स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, , सत्येंद्र कुमार सिंह , रौशन कुमार सिंह, रवि गोल्डन सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें।