ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बक्सर- महिला विकास सेवा संस्थान के संयोजक सह संस्थापक गोविंद जायसवाल और राष्ट्रीय संरक्षक मधुबाला जी के आवाहन पर वृक्षारोपण किया गया

गुड्डू कुमार सिंह –महिला विकास सेवा संस्थान के संयोजक सह संस्थापक गोविंद जायसवाल और राष्ट्रीय संरक्षक मधुबाला जी को फतेहपुर अटवा गाजीपुर उतर प्रदेश के निवासी प्रमोद जायसवाल ने तलवार देकर सम्मानित किए और सम्मानित होने के बाद उनके घर ही महिला विकास सेवा संस्थान का एक है पैगाम हर सदस्य अपने घर एक बृक्ष जरूर लगाएं घर मे बृक्ष लगाने पर देखरेख सुरक्षा पानी समय से दे पाएंगे और सभी लोगो को

सलाह है कि सभी अपने घर बृक्ष लगाएंगे तो ऑक्सीजन की कमी नही होगी और गाजीपुर महराजगंज के अनिल जी के घर मे और उजियार रवि जी के यहाँ बृक्ष लगाया गया 11,12,13 जून को गाजीपुर,महराजगंज, हँसहराजपुर,भरसर, और फतेहपुर अटवा,उजियार में महिलाओं की एक मीटिंग कर शिक्षा,स्वास्थ्य,और रोजगार पर चर्चा हुई और बहुत जल्द इन जगहों पर महिला संस्थान की घोषणा की जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!