ताजा खबर

*PK ने पीएम मोदी और राहुल-तेजस्वी पर बोला हमला, बोले- दोनों एकदूसरे को गाली दे रहे हैं इससे बिहार के लोगों का कोई मतलब नहीं है, बिहार के बच्चों को पूरे देश में गाली पड़ रही है बिहारी कहकर थप्पड़ मारा जा रहा है, इसकी चिंता किसी को नहीं है*

श्रुति मिश्रा/तेजस्वी के डांस वाले वायरल वीडियो पर PK ने कसा तंज, बोले- राघोपुर की जनता बाढ़ से परेशान है और राघोपुर के विधायक JP गंगा पथ पर रात में डांस कर रहे हैं, ये बिहार के बारे में उनकी सोच को दिखाता है*

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी को रोजगार और पलायन वाले बयान पर घेरा, बोले- पढ़ाई नहीं किए इसलिए मेरा नकल करना पड़ रहा है, ये लोग लाठी और कट्टा वाले नेता हैं, इनको पलायन, शिक्षा, रोजगार, फैक्ट्री पर बोलने के लिए मजबूर होना पड़ा है*

*जमुई।* जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में आज जमुई के श्री कृष्णा सिंह मेमोरियल स्टेडियम में ‘बिहार बदलाव जनसभा’ करने पहुंचे। जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए पीएम मोदी, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा।

प्रशांत किशोर ने इंडी गठबंधन के मंच पर हुए गाली प्रकरण के सवाल पर कहा कि राहुल और तेजस्वी मोदीजी को गाली देंगे। मोदीजी आयेंगे तो राहुल गांधी और लालू यादव को गाली देंगे। लेकिन इनमें से कोई यह नहीं बताएगा कि बिहार से बेरोजगारी कब दूर होगी, बिहार के बच्चों के लिए अच्छी पढ़ाई कब होगी, बिहार से पलायन कब खत्म होगा? बिहार के लोगों की इसमें कोई रुचि नहीं है कि मोदीजी किसको गाली दे रहे हैं और मोदीजी को कौन गाली दे रहा है।

उन्होंने कहा कि बिहार के बच्चों को पूरे देश में गाली पड़ रही है। बिहारी कहकर लोग गाली दे रहे हैं, थप्पड़ मार रहे हैं। इसबार बिहार के लोग अपने बच्चों को पड़ने वाले गाली और थप्पड़ की चिंता करेंगे।

वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव के डांस वाले वायरल वीडियो पर भी प्रशांत किशोर ने तंज भरा हमला किया। कहा कि राघोपुर के लोग बाढ़ से परेशान हैं और राघोपुर के विधायक तेजस्वी यादव पटना के JP गंगा पथ पर रात में घूमकर डांस कर रहे हैं। यह दिखाता है कि बिहार के लोगों के बारे में इनकी क्या सोच है!

तेजस्वी यादव के ही पलायन और रोजगार पर दिए गए बयानों को लेकर भी प्रशांत किशोर ने उन्हें घेरा। कहा कि तेजस्वी यादव ने अगर पढ़ाई की होती तो आज मेरी नकल करने की जरूरत नहीं पड़ती। वैसे मुझे खुशी है कि वो कम से कम सही नकल कर रहे हैं। पहले तो सिर्फ हिन्दू-मुसलमान करते थे। यह लोग कट्टा वाले, अपहरण और रंगदारी वाले नेता हैं। यह जन सुराज की ताकत है कि इनको भी अब पलायन, शिक्षा, रोजगार और फैक्ट्री पर बोलने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!