नीतीश कुमार के सुशासन और विकास की राजनीति से प्रभावित है बिहार की जनता – ललन कुमार सर्राफ
पटना डेस्क/हाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहे श्री डाॅ0 सुरेंद्र कुमार पासवान एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती विमला देवी ने रविवार को जनता दल (यू0) का दामन थामा। पार्टी के प्रदेश कार्यालय, पटना में मा0 विधानपार्षद सह कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ ने पर्ची देकर उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करवाया। इस मौके पर मुख्य रूप से मा0 विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री अनिल कुमार हेगडे एवं पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन कुमार सिंह मौजूद रहें।
इस दौरान मा0 विधान पार्षद श्री ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार सुशासन और विकास की राजनीति के बदौलत प्रत्येक बिहारवासियों के दिल में बसते हैं। जद(यू0) के विचारधारा और श्री नीतीश कुमार के विकासकार्यों से प्रभावित होकर सकारात्मक सोच रखने वाले लोग पार्टी का दामन थाम रहे हैं। श्री नीतीश कुमार के प्रति बिहार की जनता का अटूट विश्वास दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है।