प्रमुख खबरें

स्वाद एवं संस्कृति की खुश्बू बिखेरते आम महोत्सव, 2024 का हो गया समापन।।….

बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी ने उठाया आम महोत्सव का लुफ्त।...

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/माननीय मंत्री, कृषि विभाग, बिहार श्री मंगल पाण्डे द्वारा आज ज्ञान भवन, गाँधी मैदान, पटना में 22 से 23 जून तक आयोजित दो दिवसीय आम महोत्सव-सह-प्रतियोगिता, 2024 के विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण करने के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
माननीय कृषि मंत्री ने बताया कि दो दिनों में आम के प्रति आमजनों में जो चर्चा हुई है उसका सकारात्मक परिणाम आम की खेती से लेकर उसके विपणन तक में मदद करेगा। कल राज्य से 500 किलो आम न्यूजीलैण्ड निर्यात किया गया है। किसानों को आर्थिक लाभ मिलने से आम के उत्पादन में मदद मिलेगा। दो दिनों के इस आम महोत्सव में 29.00 लाख रूप्ये से अधिक के आम, आम के पौध रोपण सामग्री तथा आम के उत्पाद की बिक्री हुई है। उन्होंने कहा कि आम के उत्पादन को क्लस्टर में बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्य योजना एवं सुविधाएं किसानों के लिए विशेष योजना के माध्यम से विभाग लेकर आएगा।


माननीय कृषि मंत्री ने बताया कि आम महोत्सव में राज्य के विभिन्न जिलों के 497 आम उत्पादक कृषकों एवं उद्यमियों के द्वारा आम एवं इसके उत्पाद के 4018 प्रदर्शों के साथ भाग लिया गया। प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित विभिन्न वर्गों के अलग-अलग शाखाओं का मूल्यांकन वैज्ञानिकों की कमिटी द्वारा की गई एवं प्रत्येक वर्ग के हर एक शाखा में तीन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कृषकों एवं कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। चयनित 45 प्रतिभागियों को प्रथम, 38 प्रतिभागियों को द्वितीय एवं 30 प्रतिभागियों को तृतीय अर्थात कुल 78 चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र के साथ क्रमशः 5,000 रूपये, 4,000 रूपये एवं 3,000 रूपये पारितोषिक दिया गया। विभिन्न श्रेणियों में सबसे ज्यादा अंक पाने वाले श्री अशोक कुमार चैधरी, पिता स्व॰ राजेन्द्र चैधरी, तिलकपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर को इस आम महोत्सव में आम शिरोमणि की उपाधि प्रदान की गई एवं उन्हें प्रमाण-पत्र, मोमेन्टो के साथ 10,000 रूपये का विशिष्ट पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
श्री पी.के. शाही, महाधिवक्ता, ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें अपार हर्ष एवं प्रसन्नता हो रही है कि राज्य में इतने प्रकार के आम के प्रभेद/प्रदर्श किसानों द्वारा लगाए गए हैं। भागलपुर और वैशाली के किसान आम पर काफी काम कर रहे हैं। अगर हमें आम को राज्य से निर्यात करना है तो हमें अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुसार आम उत्पादन करना होगा।
सचिव, कृषि श्री संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि आम बिहार का गौरव है। यह बहुत खुशी की बात है कि राज्य आम उत्पादन में उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के बाद तीसरे स्थान पर है। किसानों के द्वारा आम के आकार का छोटा होने की समस्या बतायी गयी है, जिसे कृषि विश्वविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्रों के माध्यम से इस समस्या का निदान किया जायेगा।
भागलपुर के आम उत्पादक कृषक श्री अशोक कुमार चैधरी 35 अंकों के साथ विशिष्ट पुरस्कार आम शिरोमणि से नवाजे गये।
श्री अशोक कुमार चैधरी के द्वारा विभिन्न वर्गों में कुल 8 पुरस्कार प्राप्त किया गया, जिसमें 5 प्रथम, 1 द्वितीय एवं 2 तृतीय पुरस्कार शामिल है।

आम महोत्सव में राज्य के विभिन्न जिलों के 74 विजेता कृषकों को 113 प्रदर्शों के लिए कुल राशि 4,77,000 रूपये एवं प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया।
पुरस्कार प्राप्त करने में 15 पुरस्कार तथा 67,000 रूपये पुरस्कार राशि के साथ वैशाली जिला अव्वल, 14 पुरस्कार तथा 58,000 रूपये पुरस्कार राशि के साथ भागलपुर जिला द्वितीय एवं 14 पुरस्कार तथा 57,000 रूपये पुरस्कार राशि के साथ पटना जिला तृतीय स्थान पर रहा।

माननीय मंत्री ने कहा कि 05-10 साल के 66 बच्चों के बीच आम खाओ प्रतियोगिता में आदर्श राज, वैशाली ने प्रथम, वामी मेविका, पटना ने द्वितीय तथा विप्लव कुमार झा, मधुबनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन बच्चों ने क्रमशः 9.84 सेकेण्ड, 10.3 सेकेण्ड तथा 17.83 सेकेण्ड में एक आम खाया। उन्होंने बताया कि 42 बच्चों के बीच आम फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें श्री अविराज साहनी, भट्टाचार्या रोड, पटना ने प्रथम, हर्षराज, पटना ने द्वितीय तथा रक्षित चतुर्वेदी, पटना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि पिछले वर्ष से इस वर्ष आम खाओ तथा फैन्सी डेªस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की संख्या दुगुनी हो गई है।
साथ ही, चित्रकला प्रतियोगिता में 30 से अधिक स्कूलों के लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया, जिनमें समीक्षा आनन्द, माऊण्ट कार्मेल स्कूल, पटना ने प्रथम, रिद्यम, आर्मी पब्लिक स्कूल, दानापुर, पटना ने द्वितीय तथा आदित्य रंजन, राजकीय मध्य स्कूल, पटना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इन सभी विजेता बच्चों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने आगे बताया कि काफी संख्या में किसानों एवं आमजनों द्वारा इस दो दिवसीय महोत्सव का भ्रमण किया गया।
आम महोत्सव में 20 से अधिक ताजे आम के पौधे तथा आम से प्रसंस्कृत पदार्थाें के स्टाॅल कृषकों/कृषक उत्पादक समूहों तथा उद्यमियों द्वारा लगाये गये थे, जिनमें पतंजली फूड्स लिमिटेड, हरिद्वार, अपना खेत बागान फाउन्डेशन, सीतामढ़ी, टोकरी फ्रेश फूड प्राईवेट लिमिटेड, मैंगोलिटिका फार्मर्स प्रोड्युसर कम्पनी लिमिटेड, भागलपुर आदि शामिल हैं। साथ ही, आम से बनी मिठाइयों एवं अन्य खाद्य पदार्थाें के स्टाॅल अलग से लगाए गए थे। इन स्टाॅलों के माध्यम से महोत्सव में आगन्तुक ताजे आम तथा आम आधारित खाद्य पदार्थाें का आनन्द ले पाए। इसके साथ ही, आम संबंधित कई सेल्फी प्वाईन्ट आकर्षण का केन्द्र रहे।

बिहार के आम का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में संभावनाओं विषय पर चर्चा भी आयोजित की गई, जिसमें आम के निर्यातक, संस्थागत क्रेता, कृषक उत्पादक समूह के प्रतिनिधि आदि शामिल हुए। साथ ही, आम के किसानों का इन क्रेतागण के साथ वन-टू-वन क्रेता-बिक्रेता वार्ता भी करायी गयी।

इस आयोजन में तकनीकी सत्र भी रखा गया, जिसमें बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर एवं आई.सी.ए.आर.-भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बैंगलूरू के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने किसान बंधुओं का आम से संबंधित विभिन्न विषयों पर ज्ञानवर्द्धन किया, जैसे कि आम की सघन खेती, आम के बगीचों का जीर्णोद्धार, आम विपणन में आपूर्ति तथा मूल्य श्रृंखला, आम का एकीकृत कीट प्रबंधन आदि।

इस अवसर पर महाधिवक्ता श्री पी॰के॰शाही, सचिव, कृषि विभाग श्री संजय कुमार अग्रवाल, कृषि निदेशक श्री मुकेश कुमार लाल, उद्यान निदेशक श्री अभिषेक कुमार, अपर सचिव श्री शैलेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव द्वय श्री मदन कुमार एवं मनोज कुमार, अपर निदेशक (शष्य) श्री धनंजयपति त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक, उद्यान श्री राधा रमण, उप निदेशक उद्यान श्री संजय कुमार सिन्हा, श्री पवन कुमार, श्री देवनारायण महतो, श्री नितेश कुमार राय, श्री राकेश कुमार, कृषि वैज्ञानिकगण सहित विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में राज्य के सभी जिलों से आये किसान/उद्यमी और आगन्तुक मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button